मेंरे सीमांचल आने से नीतश-लालू के पेट में दर्द, अमित शाह ने ‘2024’ का किया शंखनाद

0

पटना डेस्क: भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया पहुंच गए हैं। वे इस समय पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बीजेपी की जनभावना रैली में बोल रहे हैं। अपने शुरुआती संबोधन में उन्होंने सीमांचल से भाजपा के 2024 लोकसभा चुनाव अभियान का भी शंखनाद किया। इसके बाद उन्होंने एक साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार को निशाने पर ले लिया। शाह ने कहा कि मेंरे सीमांचल आने से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है। शाह के साथ मंच पर सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, रेणु देवी, विजय सिन्हा समेत बिहार के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सीमांचल में बढ़ती मुस्लिम आबादी चिंता की बात: सुमो

शाह के भाषण से पहले सुशील मोदी ने अपने संबोधन में पीएफआई पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए इसपर बैन लगाने की मांग की। श्री मोदी ने बिहार के सीमांचल वाले जिलों में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसमें बड़ी संख्या घुसपैठियों की है।

swatva

पीएफआई पर पूरे देश में बैन लगाने की मांग

उन्होंने कहा कि सीमांचल में पिछले 50 वर्षों के दौरान हिंदुओं की जनसंख्या कम होती गई। पूर्णिया में पहले मुस्लिम 30 फीसदी थे जो अब बढ़कर 45 फीसदी हो गए हैं। कटिहार में भी मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ोतरी दर 10 फीसदी तो किशनगंज में 14 फीसदी हो गई है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब सीमांचल के चारों जिले मुस्लिम बहुसंख्यक बन जायेंगे। अमित शाह पूर्णिया के बाद किशनगंज रवाना होंगे जहां उन्हें बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लेना है। इससे पहले जैसे ही अमित शाह आज पूर्णिया में रैली स्थल पर पहुंचे उनका स्वागत मखाने की माला और सिंघा फूंककर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here