Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

अमित शाह के CAA वाले बयान पर नीतीश कुमार का दिलचस्प जवाब

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के CAA वाले बयान पर काफी डिप्लोमेटिक प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कल कहा था कि कोरोना महामारी के खात्मे के बाद पूरे देश में सीएए को मजबूती से लागू किया जाएगा। जब गृह मंत्री और बिहार में नीतीश सरकार की सहयोगी भाजपा कद्दावर नेता के इस बयान पर आज शुक्रवार को सीएम नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘अभी तो देश में कोरोना बढ़ रहा है। मुझे ज्यादा चिंता ये है कि किस प्रकार से लोगों की जान बचाई जाए’।

सियासी हलके में अलकलों का बाजार गरम

रोचक बात यह है कि जहां एनडीए नीत केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि कोरोना की समाप्ति के बाद देश में CAA को सख्ती से लागू किया जाएगा, वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अभी तो कोरोना बढ़ने लगा है। समाप्त कहां हुआ है? अब नीतीश के इस बयान को लेकर भी सियासी हलके में चर्चा चलने लगी है कि बहुत संभव है कि वे एक बाद फिर बिहार में कोई नया पॉलिटिकल धमाका करने की तो नहीं सोच रहे।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि—मेरी ज्यादा चिंता लोगों की जान बचाने की है। CAA एक नीतिगत मामला है। अभी यह सामने नहीं है। जब सामने आयेगा तो इसपर हम बोलेंगे। मालूम हो कि बिहार में सीएए लागू करने के मुद्दे पर जदयू का पूर्व से ही विरोधी स्टैंड रहा है। हालांकि बिहार भाजपा के कई नेता और सरकार में शामिल मंत्री भी इसे राज्य में हर हाल में लागू करवाने की बात आज भी कर रहे हैं।