पटना : मकर संक्रांतिं के चूड़ा-दही के साथ ही बिहार में राजनीति की बिसात बिछने की परंपरा रही है। कभी लालू प्रसाद इसके लिए फेमस हुआ करते थे। अभी जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह के यहां आज मकर संक्रांति पर भोज के दौरान जेल में बंद आनन्द मोहन की पत्नी लवली आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकत की।
इस मुलाकात को कई अर्थों में लिया जा रहा है। प्रथम तो यह कि चुनावी वर्ष होने के कारण लवली आनंद को चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। चुनाव तो वह लड़ेंगी ही, पर पार्टी तय नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में वह शिवहर से मामूली मतों से जदयू के प्रत्याशी से परास्त हो गयीं थीं।
दूसरी आनंद मोहन की सजा में रिहाई को लेकर है। फिलहाल, आनंद मोहन गोपालगंज के पूर्व डीएम कृष्णैया की हत्या के आरोप में जेल में हैं। उनकी रिहाई को लेकर देश भर में धरना-प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली जंतर-मंतर पर भी धरना प्रस्तावित है।
कुछ लोगों का मानना है कि लवलीए आनंद मोहन की रिहाई को लेकर ही नीतीश कुमार से आज मुलाकात की। वैसे, उनका मामला कोर्ट में है, इसलिए लवली आगामी चुनाव को लेकर रणनीति के तहत मिल सकतीं हैं।