नीतीश कुमार को थका चेहरा बताने पर भड़का जदयू, त्यागी का पलटवार

1

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा एमएलसी संजय पासवान द्वारा थका चेहरा बताने पर जदयू भड़क उठा है। अपने शीर्ष नेतृत्व पर ऐसी टिप्पणी के लिए जदयू महासचिव केसी त्यागी ने पलटवार करते हुए भाजपा से ऐसे ‘बड़बोले’ नेता पर कार्रवाई की मांग कर दी है। हालांकि भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने पासवान के बयान को व्यक्तिगत बता स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन जदयू इतने से संतुष्ट नहीं हुआ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा एमएलसी संजय पासवान ने कहा था कि बिहार के लोग एक भाजपा नेता को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि झारखंड वाली स्थिति बिहार में नहीं है। बिहार में भाजपा किसी भी राज्य से और यहां के अन्य दलों से मजबूत और सक्रिय पार्टी है। नीतीश कुमार का चेहरा अब पुराना हो गया है। बिहार के लोग अब थके नीतीश कुमार की जगह भाजपा का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।

swatva

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी गैंगस्टर एजाज पटना में गिरफ्तार

जदयू महासचिव क़ेसी त्यागी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव निकट है। ऐसे में भाजपा आलाकमान को ऐसे बयानों पर संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि ऐसा बयान एनडीए के लिए नुकसानदेह हो सकता है। श्री त्यागी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा होंगे। फिर ऐसे बयानों का क्या मतलब है? उन्होंने आशा जताई कि श्री शाह इन बयानों पर संज्ञान लेंगे और आगे से इस तरह के हालात पर रोक लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here