पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोविड—19 से संक्रमित पाईं गईं हैं। कल सोमवार को उनका सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट देर रात आई जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमित बताया गया। इसके बाद सीएम की भतीजी को पटना एम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री आवास को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में मंगलवार को दिन में अभी भी सैनिटाइजेशन चल रहा है और सीएम के परिवार के सभी लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया है।
होम क्वारंटाइन में गए परिवार के लोग
बताया जाता है कि जैसे ही सीएम की भतीजे के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाईन कर दिया गया। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी कोरोना जांच हुई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित एमएलसी के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे जहां से संक्रमण फैलने की आशंका है क्योंकि जदयू एमएलसी गुलाम गौस भी उस समारोह में गए थे और बाद में पॉजिटिव मिले।