Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

नीतीश कुमार जहरीला सांप : लालू

नागरिकता संशोधन कानून जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है। इन छह समुदायों के शरणार्थियों को पांच साल भारत में निवास करने के बाद भारतीय नागरिकता दी जाएगी। संसद से पारित व राष्ट्रपति के मुहर लगने के बाद यह विधेयक अब कानून बन गया है। लेकिन, देश के कई विश्वविद्यालयों और अन्य जगहों पर CAB के साथ-साथ NRC का जमकर विरोध हो रहा है।

इस कानून को लेकर हो रहे विरोध के कारण सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। लेकिन, बिहार के संदर्भ में मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, राजद सुप्रीमों जेल में बंद सजा काट रहे लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।

दरअसल लालू यादव के फेसबुक पेज से यह लिखा गया है कि “नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था अब उसका नक़ली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया। आदतन विश्वासघाती नीतीश के पेट की आँत में छुपे दाँत गिनने के बाद भी केवल सांप्रदायिक साँपों से देश के बहुरंगी सामाजिक ताने-बाने और संविधान को बचाने के लिए ही ज़हर पीकर उसे CM बनाया था। लेकिन वह तो उनसे भी बड़ा सांप निकला।”

मालूम हो कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। झारखंड के गिरिडीह में आयोजित एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इस कानून से विपक्षी दल को पेट दर्द होने लगा है। चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि मैं असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी संस्कृति, सामाजिक पहचान, भाषा, राजनीतिक अधिकारों को नहीं छुआ जाएगा तथा नरेंद्र मोदी सरकार उनकी रक्षा करेगी।

Comments are closed.