Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नीतीश कुमार दूसरी बार बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर से जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। दिल्ली में स्थित मावलंकर हॉल में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई जहाँ नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। नीतीश कुमार का यह कार्यकाल 2022 तक रहेगा।

नीतीश कुमार से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव थे। लेकिन, शरद यादव के हटने के बाद नीतीश कुमार 2016 में पहली बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने । उसके बाद इस पद को नीतीश कुमार संभाले हुए हैं। मालूम हो कि 2020 में बिहार में विधानसभा का चुनाव संभावित है। जदयू की सहयोगी भाजपा जिस तरह से नीतीश की पार्टी पर दवाब बना रही हैइसको लेकर जदयू के अध्यक्ष की जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है। गठबंधन के समय में जनता व कार्यकर्ता के हितों को देखते हुए निर्णय लेने पड़ते हैं, ऐसी स्थिति में पार्टी अध्यक्ष का अनुभवी होना ज़रूरी है।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आने वाले समय में देश के अन्य प्रदेशों में जदयू को विस्तार करने की योजना तथा कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बात-चीत हुई है। राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए आने वाले समय में जदयू झारखण्ड व दिल्ली में विधानसभा का चुनाव भाजपा से अलग होकर लड़ रही है। जिसको लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।