नीतीश को शिवानंद का ऑफर, 370 के विरोध की थामें कमान, पीएम बनायेंगे

0

पटना : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही बिहार में ‘बिना ड्राइवर के बस की तरह हिचकोले खा रहे राजद ने अब एकबार फिर नीतीश कुमार पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। इसके लिए उसने इस बार धारा 370 पर जदयू के स्टैंड को बहाना बनाने की कोशिश की है। आज बुधवार को राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की जिम्मेदारी संभालें और विपक्ष का नेतृत्व करें।

नेतृत्व संकट से जूझ रहे राजद का नया दांव

श्री तिवारी ने कहा कि अभी देश में विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है। नीतीश चाहें तो इस दिशा में पहल कर सकते हैं। अगर नीतीश ऐसा करते हैं तो उनको समूचे विपक्ष का समर्थन मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि सीएम के आस-पास जो लोग हैं, वो नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार आगे बढें। शिवानंद तिवारी ने दो कदम आगे बढ़ते यह भी कह दिया कि नीतीश की क्षमता सिर्फ सीएम बनने तक नहीं है। वे तो पीएम मैटेरियल हैं। अब वक्त आ गया जब नीतीश कुमार इस दिशा में पहल करें।

swatva

जदयू का पलटवार, भाजपा के साथ गठबंधन अटूट

हालांकि शिवानंद तिवारी की तरफ से फेंके गए इस ‘चारे’ को जदयू ने बिना एक क्षण गंवाए नकार दिया। तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के साथ जदयू काफी मज़बूती से सरकार चला रही है। राजद के लोग नीतीश कुमार के बहाने अपनी नैया पार लगाना चाहते हैं क्योंकि आज राजद के पास भयंकर नेतृत्व संकट है। कोई नेतृत्व करने वाला नहीं है। जब महागठबंधन बना था, उस समय राजद ने यह ऑफर नहीं दिया था। अब बहुत देर हो गई है, महागठबंधन के लोग चूक कर गए हैं।

राहुल कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here