नीतीश की दारूबंदी में मास्टर जी का मटन तड़का, वीडियो वायरल

0

मोतिहारी : नीतीश कुमार का दारूबंदी कानून आम लोगों के लिए तो कानून है, लेकिन उनके मलाजिमों के लिए यह कानून कोई मायने नहीं रखता। पुलिसकर्मी, अभियंता, डाक्टर आदि सभी पेशे के लोग खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ाते पकड़े गए हैं। अब ताजा मामले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे स्कूल के कमरे में ही दारू पार्टी करते दिख रहे हैं।

राजद को औकात बताने के लिए मांझी-ओवैसी का ‘DM’ दांव

swatva

मधुबन के सरकारी स्कूल की घटना

मोतिहारी के मधुबन प्रखंड के एक स्कूल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि शिक्षकों ने किस तरह सारे नियम-कानून के साथ-साथ विद्या के मंदिर की मर्यादा को भी तार—तार करते हुए स्कूल में मटन और शराब पार्टी की मौज उड़ाई।

शारीरिक व मानसिक विकास में लौह तत्व जरुरी

बच्चों की कक्षा में दारू-मटन पार्टी

दारू और मटन की यह पार्टी पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के सरेया नवीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। वीडियो में स्कूल के हेडमास्टर और तीन शिक्षक बच्चों के क्लास रूम में शराब और चिकेन की पार्टी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वीडियो में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक गजेंद्र बैठा, शिक्षक सत्यनारायण चौधरी और अभय सिंह को साफ तौर पर पहचाना जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here