नीतीश के ‘तीर’ से अब लालू की ‘लालटेन’ बुझाएंगे फातमी

0

दरभंगा/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खासमसास रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और दरभंगा से सांसद रह चुके अली अशरफ फातमी अब जदयू का दामन थामेंगे। दरभंगा या मधुबनी सीट से लोकसभा का टिकट नहीं दिये जाने के बाद श्री फातमी राजद से बागी हो गए थे। तब तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद से निष्कासित कर दिया था। श्री फातमी ने कल दरभंगा में प्रेस कांफ्रेंस कर बजाप्ता अब नीतीश के साथ होने की घोषण की। उन्‍होंने कहा कि उनकी नीतीश कुमार से इस मसले पर तीन दफे लंबी बात हुई है। इस बातचीत के बाद उन्होंने तय किया कि वे नवंबर माह में जदयू की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। उनके साथ कई समर्थक भी जदयू में शामिल होंगे।

जदयू में शामिल होंगे, नीतीश से हुई लंबी बात

श्री फातमी मिथिलांचल के बड़े अल्‍पसंख्‍यक नेता माने जाते हैं। गत लोकसभा चुनाव में मधुबनी से टिकट नहीं मिलने पर वे बागी हो गए थे। तब पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्‍वी यादव के बारे में उन्‍होंने कहा था कि तेजस्‍वी की उम्र से अधिक तो उनकी राजनीतिक उम्र है।
एक समय था जब अली अशरफ फातमी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी नजदीकी थे। लेकिन अब वे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के हो जाएंगे। दअरसल फातमी लोकसभा चुनाव में दरभंगा से राजद से टिकट चाहते थे, लेकिन दरभंगा सीट महागबंधन के तहत वीआइपी पार्टी के कोटे में चली गई थी। इसके बाद उन्‍होंने राजद से विद्रोह करते हुए मधुबनी से बसपा के टिकट पर नामांकन कर दिया था। इसके बाद फातमी को राजद ने पार्टी से निष्‍कासित कर दिया था। हालांकि बाद में कांग्रेस से बागी होकर वहां चुनाव लड़ रहे डा. शकील अहमद खान के पक्ष में श्री फातमी ने अपना नाम वापस ले लिया था।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here