पटना : राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार के सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्ते में 5 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। वित्त विभाग ने राज्य के सरकारी सेवकों को केंद्र सरकार की तर्ज पर पांच फ़ीसदी महंगाई भत्ता देने का प्रस्ताव कैबिनेट में भेज दिया था। उसके बाद नीतीश कैबिनेट ने आज उस पर मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शाम हुई कैबिनेट की बैठक में डीए देने पर फैसला हुआ। 1 जुलाई के प्रभाव से ही राज्य कर्मियों को 12 की जगह 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। कर्मियों को बकाया रकम का नकद भुगतान किया जाऐगा। इसके लिए राज्य सरकार को करीब 1000 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity