पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद का हमला लगातार जारी है। राजद के महासचिव और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने श्याम रजक ने जदयू और नीतीश कुमार को स्टेपनी कहा है।
श्याम रजक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जदयू और नीतीश कुमार की औकात स्टेपनी से ज्यादा कभी नहीं हो सकती। रजक ने कुमार को बिहार का मधु कोड़ा बताते हुए कहा है कि झारखंड में इकलौते विधायक होने के बावजूद मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बन गए थे और नीतीश कुमार अपनी पार्टी जदयू को बिहार में तीसरे नंबर पर पहुंचाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री बने बैठे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहे लाख कोशिश कर लें उनकी औकात स्टेपनी से ज्यादा नहीं हो सकती है।
इसके साथ ही उन्होंने लोजपा में मची सियासी उठा पटक पर कहा कि नीतीश कुमार भले ही लोजपा को तोड़ने की कोशिश की है लेकिन इसके बावजूद हकीकत यही है कि लोजपा का कैडर वोटर आज भी चिराग पासवान के साथ खड़ा है।
श्याम रजक ने कहा कि अब युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। युवा नेतृत्व के साथ अगर अनुभव का मेल हो जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।