नीतीश कुर्सी के लालची, जो CM मैटेरियल नहीं वो PM और प्रेसिडेंट मैटेरियल कैसे
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर भी हमला बोला है।
दरअसल,केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस के संसद सत्र हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान ने सरकार और अपने चाचा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब चाचा परिवार के साथ तो नहीं रहे तो एनडीए के साथ रहने का वायदा क्या निभायेंगे, यह देखना होगा।
वहीं, पशुपति कुमार पारस के बयान के मोदी में उनको अपना भगवान दिखता है पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इतनी जल्दी भगवान बदलना ठीक नहीं है। कुछ दिन पूर्व मेरे पिताजी, उनके भगवान थे तो फिर इतनी जल्दी जल्दी अपने भगवान को बदलने से विश्वास करना मुश्किल हो जाता है।
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल से राष्ट्रपति मैटेरियल तक चर्चा को लेकर चिराग पासवान ने अपने चिर परिचित वाले अंदाज में कहा कि जिनमें CM वाला कोई मटेरियल नहीं दिखा वो PM मटेरियल से राष्ट्रपति मटेरियल तक पहुँच गए यह अपने आप में बहुत बड़ा मजाक है। चिराग पासवान ने कहा की राष्ट्रपति उम्मीदवार की चर्चा वाली खबर से ये साबित होता है कि नीतीश कुमार कुर्सी के लालची हैं।
इसके साथ ही चिराग ने रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात और बड़ी संख्या में बिहारी छात्रों के फंसे होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहारी छात्रों को लेकर चिंता है। चिराग ने कहा कि विदेश मंत्री को चिट्ठी लिख यूक्रेन में फंसे छात्रों ख़ास कर बड़ी संख्या में फंसे बिहारी छात्रों को सुरक्षित निकालने की चिंता जाहिर की है।