गुस्से में नीतीश, मणिपुर के विधायकों से NDA छोड़ने से पहले हुई थी बात

0

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर के 5 जदयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि एनडीए छोड़ने से पहले सभी विधायकों से बात हुई थी। हमने बताया था कि हम एनडीए छोड़ने जा रहे हैं। तब किसी ने कुछ नहीं कहा। अब ऐसे पार्टी छोड़ना और बीजेपी में जाना क्या कोई संवैधानिक काम है। नीतीश जदयू की आज और कल हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यदि 2024 में विपक्ष एकजुट रहा तब बीजेपी को पता चलेगा।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

मणिपुर के घटनाक्रम से नीतीश काफी गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि अभी देश में जो हो रहा है वह अच्छा नहीं। क्या किसी भी पार्टी को तोड़ना कभी ठीक बात हो सकता है क्या? आगे हम जल्द दिल्ली जायेंगे और विपक्ष के नेताओं से एकजुटता के लिए मिलेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2024 के चुनाव के बाद इन्हें यानी भाजपा को सबक सिखायेंगे कि दूसरी पार्टी के चुने हुए लोगों को तोड़ना कोई संवैधानिक काम नहीं है।

swatva

सुशील मोदी का जदयू पर तंज

इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो मणिपुर में जदयू टूटी है। शीघ्र ही जदयू बिहार में भी टूट जाएगी। इसे कोई और नहीं, खुद लालू यादव अंजाम देने वाले हैं। लालू भाजपा की तरह नहीं कि कुर्सी के लिए आप गुलाटियां मारें और वे भूल जाएं। लालू कुछ नहीं भूले हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी कहा कि नीतीश लंगड़ा सीएम हैं। कभी इस डाल तो कभी उस डाल। बस कुर्सी मिल जाए किसी हाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here