वैशाली : CAA के समर्थन में आज गुरुवार को वैशाली पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक विशाल रैली में कांग्रेस, राजद, समेत तमाम विपक्ष पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया। श्री शाह ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा और जदयू मिलकर लड़ेंगे।
CAA कांग्रेस के पापों को धोने वाला कानून
अमित शाह ने CAA पर विपक्षी दलों के पाखंड पर प्रहार करते हुए कहा कि यह आजादी के समय कांग्रेस द्वारा देश के लोगों के साथ किये गए पाप को धोने वाला कानून है। यह कानून किसी भी नागरिक से कुछ छीनता नहीं, बल्कि यह तो पाकिस्तान और बांग्लादेश से भगाए गए हिंदुओं, सिखों और दलितों को भारत का नागरिक बनाने वाला कानून है। कांग्रेस, लालू, ममता और केजरीवाल समेत तमाम विपक्ष इसके विरोध की आड़ में पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनकी मंशा सत्ता पाने के लिए देश कमजोर करने वाली है।
टोल फ्री 88662 पर पीएम मोदी को दें समर्थन
भाजपा अध्यक्ष ने अपने भाषण के बीच लोगों से 88662 नामक टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करने का भी आग्रह किया। इस नंबर पर आप प्रधानमंत्री मोदी को CAA पर अपना समर्थन दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि इस्लामिक देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों को आज वहां कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। दुनिया में इनका कोई देश नहीं, जहां वे जाकर सम्मान से रह सकें। ऐसे में वहां के पीड़ित इस वर्ग के लोग यदि भारत की नागरिकता मांगते हैं, तो उनके साथ न्याय तो होना ही चाहिए।
उन्होंने वैशाली के प्राचीन गणतंत्र को याद करते हुए कहा कि यह समानता, भाईचारे और सबके साथ न्याय और हक देने वाली भूमि रही है। ऐसे में CAA का विरोध कर कुछ लोग भारत को कमजोर करना चाहते हैं। आप इन पाखंडियों और सत्ता के लिए लोगों को गुमराह करने वालों से सावधान रहकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ को मजबूत करने में अपना योगदान दें।