शिक्षक बहाली पर नीतीश सरकार दोफाड़, BJP संग खड़े हुए वाम दल

0

पटना : शिक्षक बहाली के मुद्दे पर नीतीश सरकार बुरी तरह फंस गई है। जहां विधानसभा के भीतर महागठबंधन दोफाड़ हो गया और सरकार में शामिल लेफ्ट तथा माले विधायक अलग स्टैंड लेते हुए शिक्षकों के पक्ष में खड़े हो गए। वहीं सदन के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लेफ्ट व माले ने सदन में विपक्षी भाजपा से सुर मिला लिया व नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर शिक्षक बहाली नीति तथा डोमिसाइल को लेकर जमकर हंगामा किया। इससे सदन की कार्रवाई को बार-बार स्थगित करना पड़ा।

आज विधानसभा में भाजपा के साथ ही सरकार में सहयोगी वामदलों की ओर से ​मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की गई। भाजपा, लेफ्ट और माले ने एक सुर में सरकार से शिक्षक बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की। कुल मिलाकर सत्र के दौरान बीजेपी और माले के विधायक दोनों ही शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में खड़े नजर आए। विधानसभा पोर्टिको के बाहर भी माले और लेफ्ट के तमाम विधायक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नौकरी की मांग करते हुए तख्तियां लेकर खड़े रहे।

swatva

इधर सदन के बाहर राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षक समान वेतन समान काम की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में एकजुट होकर पदर्शन कर रहे हैं। ये शिक्षक धीरे—धीरे विधानसभा की ओर बढ़ रहे हैं जहां उनकी योजना विधानसभा का घेराव करने की है। फिलहाल नियोजित शिक्षकों को गर्दनीबाग इलाके में ही पुलिस प्रशासन ने सख्ती से रोक रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here