संसद भवन का फर्जी पास बनाने के आरोप में नीतीश सरकार के मंत्री जनक चमार का PA गिरफ्तार
पटना : नीतीश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता जनक चमार के आप्त सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने की है। दिल्ली पुलिस ने यह गिरफ्तारी गोपालगंज में की है। खनन मंत्री के आप्त सचिव की गिरफ्तारी संसद भवन में एंट्री के लिए फर्जी पास बनाने के कारण हुई है।
जनक चमार के पीए बबलू आर्या के अलावा महेश कुमार नाम के कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर आरोप है कि दोनों अवैध तरीके से फर्जी पास बनाकर संसद में प्रवेश करना चाहते थे। अतिसंवेदनशील जगह होने के कारण इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली और पुलिस ने दोनों को गोपालगंज से उठाकर दिल्ली ले गई है।
वहीं, इस मामले को लेकर अभी तक मंत्री के तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मंत्री के बयान आने का इंतजार किया जा रहा है। देखना यह होगा कि वे बबलू आर्या को लेकर क्या कहते हैं? बबलू आर्या उनके साथ काम कर रहे थे या नहीं।