Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट शिक्षा

युवाओं पर नीतीश सरकार ने फिर बरसाईं लाठियां, कई BPSC अभ्यर्थी घायल

पटना: बिहार में एक बार फिर बेरोजगार युवाओं को नीतीश कुमार की सरकार ने लाठियां बरसा कर बुरी तरह पीटा। आज बुधवार को पटना बेलीरोड स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर आंदोलन करने जा रहे अभ्यर्थियों पर नीतीश सरकार की पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। कई छात्र बुरी तरह जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने अभ्यर्थियों को लीड कर रहे दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में नयी नीतीश-तेजस्वी सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर इसी बुरी तरह लाठियां बरसाईं थी।

67वीं BPSC परीक्षा पैटर्न में बदलाव का विरोध

बताया जाता है कि छात्र बीपीएससी की 67वीं परीक्षा में बदलाव किए जाने से खफा थे। इसके विरोध में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए और बीपीएससी कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए चले। सभी छात्र 67वीं परीक्षा में परसेंटेज सिस्टम और दो पाली की जगह एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। बेली रोड पर हाईकोर्ट मोड़ से आगे बढ़ने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया।

बेरोजगारों पर बुरी तरह घिरी नीतीश सरकार

युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता पाने वाली नीतीश-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार पर युवा काफी गुस्से में हैं। छात्रों का कहना है कि सब अपने स्वार्थ के लिए जनता को मूर्ख बनाते हैं। युवाओं के प्रश्न पर सरकार बुरी तरह घिर गई है। बिहार के शिक्षक अभयर्थी भी सातवें चरण की बहाली शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों के बाद अब बीपीएससी अभ्यर्थियों ने भी मुख्यमंत्री नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए और सरकार को 5 सितंबर तक का अल्टीमेट दिया।