विपक्षी गोलबंदी में लगे रहे नीतीश, JDU में हो गया बखेड़ा

0

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 चुनाव के लिए विपक्षी गोलबंदी में लगे रहे, इधर उन्हीं की पार्टी जदयू में बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है। जहां उनकी पार्टी जदयू के एमएलसी रामेश्वर महतो ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पर बड़ा हमला करते हुए उनपर गुटबाजी करने और पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगा दिया, वहीं जदयू एमएलसी के बगावती तेवर के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने भी बड़ा दावा कर दिया कि कभी जदयू में बड़ी टूट संभव है।

जदयू MLC के बगावती तेवर, प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप

जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो के बगावती तेवर और अपने ही प्रदेश अध्यक्ष पर हमले के बीच उपेंद्र कुशवाहा के दावे ने बिहार में राजनीति सरगर्मी एक बार फिर बढ़ा दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के कई नेता उनके और भाजपा के संपर्क में हैं और वे कभी भी जदयू छोड़ सकते हैं। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी विपक्षी गोलबंदी से पहले अपने घर को संभालिए जहां बड़ी टूट होने वाली है।

swatva

उपेंद्र कुशवाहा का दावा, JDU में कभी भी बड़ी टूट

इधर कुशवाहे के दावे को तब और बल मिला जब जेडीयू में संगठन को लेकर पार्टी के एमएलसी रामेश्वर महतो की नाराजगी खुलकर सामने आ गई। जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो ने बड़ा आरोप लगाते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि उमेश कुशवाहा के कारण ही उपेंद्र कुशवाहा जैसे जमीनी नेता नीतीश कुमार और जदयू से दूर हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here