जातीय जनगणना को लेकर PM से नीतीश को नहीं मिला जबाब, इससे नहीं कोई नुकसान
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगाए जाने वाले जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान जातीय जनगणना को लेकर सीएम ने कहा कि अभी इस संबंध में पीएम मोदी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। जब जवाब आएगा तब हम इसकी जानकारी सभी लोगों को दिया जाएगा।
नीतिश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों से जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है। ऐसे में एक बार जातीय जनगणना हो जाए तो बहुत अच्छा होगा। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। बल्कि इससे सबका फायदा होगा। इससे यह जानकारी मिल जाएगी कि किस जाति के लोगों की कितनी संख्या है। जिसके बाद उनके संरक्षण और उत्थान के लिए और बेहतर तरीके से काम होगा।
वहीं, इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आई टीम इस समस्या को देखेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद केंद्र सरकार को यदि लगेगा कि मदद करनी चाहिए तो मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमलोग तो अपनी ओर से बाढ़ प्रभावितों की मदद कर ही रहे हैं। राज्य सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से भी हर साल बाढ़ की स्थिति को देखने का आग्रह किया जाता रहा है। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने की बात तो पहले से ही कहा जा रहा है इस बार तो लेट से केंद्रीय टीम बिहार आई है। जबकि अभी उतना ज्यादा खराब स्थिति नहीं है। लेकिन हर साल तो जानते ही है कि सितंबर महीने में क्या स्थिति रहती है। अब देखिए आगे क्या होता है।