नीतीश जानबूझकर नहीं हुए बीमार, NDA में सबकुछ पटरी पर

0

पटना : बिहार में पहली बार भाजपा के सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इन दोनों नेताओं का बिहार एनडीए के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार से मुलाकात की सूचना निकल कर सामने आई थी, लेकिन अब इन दोनों नेताओं का नीतीश से मुलाकात असंभव बताई जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब इस पूरे मामले को लेकर बिहार में सियासी अटकलें तेज हो गई है कि यह सबकुछ सोची समझी रणनीति है और एनडीए में सबकुछ पटरी पर नहीं है। इसी बीच अब इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता विजेंद्र यादव ने सबकुछ स्पष्ट किया है।

हर पार्टी को अपना प्रोग्राम करने का अधिकार

जदयू नेता विजेंद्र यादव ने कहा है कि हर पार्टी को अपना प्रोग्राम करने का अधिकार है, इसमें कोई नई बात थोड़े न है और इसमें देखना क्या है। हरेक पार्टी अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करती है, इसमें बुरा क्या है। इसी बीच एक सवाल आने पर मंत्री ने कहा कि कोई भी जान बूझकर बीमार होना नहीं चाहता है, बीमारी आई है तो जाएगी भी लेकिन तुरंत चली जाए यह भी संभव नहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार या कोई भी नेता क्यों जानबूझकर बीमार पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए में सबकुछ पटरी पर है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की और अग्रसर है।

swatva

इसके अलावा जब उनसे लालू के हनुमान भोला यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में छापेमारी हो रही है। इसमें पूछने वाली कोई बात ही नहीं है। जो भी दोषी होगा वो चिंतित होगा।

गौरतलब है कि, 30 और 31 जुलाई को बिहार में पहली बार भाजपा के सभी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जुलाई को तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 जुलाई को पटना आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा का पटना में रोड शो का भी कार्यक्रम है यह भी कहा जा रहा था कि इन दोनों नेताओं का नीतीश कुमार से भी मुलाकात का प्रोग्राम फिक्स था लेकिन अब नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस मुलाकात पर ग्रहण लग गया है इसको लेकर बिहार की सियासत में गहमागहमी देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here