Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश ने बुलाई कैबिनेट बैठक , टीकाकरण को लेकर हो सकता है निर्णय

पटना : पूरे देश में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर 1 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली का कैबिनेट बैठक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरीय होगी। जिसमें मंत्रिमडल के सभी सदस्य समेत तमाम विभाग के अपर और प्रधान सचिव शामिल होंगे इस बैठक में शामिल होंगे।

जानकारी हो कि राज्य में हर दिन 12 से 13 हजार के बीच कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं राज्य द्वारा इसके बढ़ते ग्राफ में रोक लगाने के लिए हरसंभव प्रयास भी किया जा रहा है। जिसके बाद आज यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीकाकरण को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।

वहीं देशभर के साथ बिहार में 18 से 44 साल वालों के लिए कल यानि एक मई से कोरोना का टीकाकरण शुरू होना है। लेकिन हाल ये है कि न तो इसके लिए पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर स्लॉट है और न ही वैक्सीन।