Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, राज्य में होगा 8 नए नगर परिषद का निर्माण

पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय में हो रही थी। इस बैठक में महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगी है। राज्य में नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़े नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निकाय और नगर निगम के गठन को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

नीतीश कैबिनेट में इस बार की बैठक में बिहार में पांच नगर निगम बनाए जाने को मंजूरी दी है, जबकि 12 नगर निकाय के विस्तारीकरण को भी मंजूरी मिली है।

वहीं इसके अलावे 32 नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है।इसके अलावा सरकार ने 103 नए नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है।

राज्य सरकार ने अब सासाराम को नगर निगम बनाने का फैसला किया है। जबकि मोतिहारी नगर परिषद को अब मोतिहारी नगर निगम, बेतिया नगर परिषद को बेतिया नगर निगम, मधुबनी नगर परिषद को मधुबनी नगर निगम और समस्तीपुर नगर परिषद को समस्तीपुर नगर निगम का दर्जा दिया गया है।

वहीं 8 नए नगर परिषद में पटना के बिहटा को अब नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। साथ ही साथ संपतचक को भी नगर परिषद बनाया गया है। इसके अलावा समस्तीपुर में ताजपुर और शाहपुर पटोरी नगर परिषद होंगे। लखीसराय में सूरजगढ़ा नगर परिषद और सुपौल में त्रिवेणीगंज को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है।वहीं मधेपुरा के उदाकिशुनगंज और बेगूसराय के बरौनी को भी नगर परिषद का दर्जा दिया गया है।

आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर बिहार बनाना है लक्ष्य

वहीं कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात में उन्होंने निर्देश दिया है कि एनडीए की सरकार के कामकाज को अच्छी तरह से करें और आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर बिहार बनाना है।

रेणु देवी ने अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने पर कहा कि यह उस प्रदेश का मामला है हम यहां एनडीए के साथ काम कर रहे हैं और इसका बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।