नीतीश कैबिनेट तक पहुंचा कोरोना, ये मंत्री हुईं पॉजिटिव, सूबे में आंकड़ा 100 के पार
पटना : देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बिहार में कोरोना नीतीश कैबिनेट में दस्तक दे चुका है। शनिवार को कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद मंत्री लेसी सिंह ने जब जांच करवाया तो वे कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। सबसे पहले लेसी सिंह ने रैपिड एंटीजेन टेस्ट फिर RTPCR जांच करवाई, दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।
वहीं, दूसरी तरफ बिहार में पिछले चौबीस घंटे के भीतर कोरोना के 44 नये मामले सामने आए हैं। पटना में सबसे ज्यादा 27 नये केस मिले हैं। इसके बाद गया में 6 तथा पश्चिमी चम्पारण में 4 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामला 100 के पार गया है।
सूबे में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है। विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारी कोरोना के प्रसार को रोकने में जुट गए हैं।