Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश कैबिनेट बैठक, 6 एजेंडों पर लगी मुहर, बहादुरपुर थाने के भवन निर्माण को मंजूरी

पटना : वर्चुअल माध्यम से चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बिहार कैबिनेट की बैठक में इस बार कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी है। साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

इस बार के कैबिनेट बैठक में अग्निशमन कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण और अग्नि प्रशिक्षण संस्थान के विकास के लिए पटना जिला अंतर्गत बिहटा में स्थित अग्नि प्रशिक्षण संस्थान को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए 8 लाख 25 हजार रुपये की लागत दर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को परामर्शी के रूप में नामांकन करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

इसके अलावा बहादुरपुर थाना के भवन निर्माण हेतु बाजार समिति की प्रस्तावित 50 डेसिमल भूमि एवं पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पिपराकोठी थाना के भवन निर्माण हेतु कृषि फार्म की प्रस्तावित 70 डिसमिल भूमि हस्तांतरण करने के लिए मंजूरी दे दी गई है। साथ ही बिहार विकास मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी के पद के सृजन के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई है।

साथ ही सरकार ने बिहार मोटरवाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-5 की उपधारा-1 के अंतगर्त गाड़ियों के टैक्स को नियम के मुताबिक अंतःस्थापित करने का निर्णय लिया गया है।