नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म,18 एजेंडों पर लगी मुहर, बच्चों को मिलेगा मास्क

0

पटना : 3 सप्ताह के लंबे अंतराल के बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इस कैबिनेट बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी। इस कैबिनेट बैठक में प्रमुख रूप से बिहार पुलिस के अंतर्गत गठित स्पेशल ऑग्ज़ीलियरी पुलिस में आर्मी के सेवानिवृत्त जवानों के लिए कुल 17000 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट आधारित सेवा को विस्तार देने का फैसला किया है।

वहीं, सरकार ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को दो-दो मास्क उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इसके तहत आने वाले खर्च पर 51 करोड़ 76 लाख 52 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

swatva

नीतीश कैबिनेट के इस बैठक में बक्सर के इटाढ़ी में तत्कालीन सीडीपीओ रही कविता कुमारी की सेवा बर्खास्तगी को लेकर भी फैसला लिया गया है। जबकि, इसके अलावा राज्य कैबिनेट ने पुराने वाहनों को स्क्रैप किए जाने की नीति पर भी मुहर लगाई है।

बिहार के सरकारी सेवकों के आश्रित माता-पिता को पारिवारिक पेंशन की अहर्ता के लिए आयु सीमा को उनकी पारिवारिक पेंशन की अनुमान्यता की तिथि को लागू न्यूनतम पारिवारिक पेंशन एवं उस पर महंगाई भत्ता के जोड़ के रूप में निर्धारित किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here