कैबिनेट विस्तार, सीएम नीतीश के पास गृह, तेजस्वी देखेंगे स्वास्थ्य, यह रही पूरी लिस्ट
पटना : नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली महागठबंधन वाली नयी सरकार में आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है। जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने मंत्री पद की शपथ ली। इन सभी को राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। बिहार की राजधानी पटना स्थित राजभवन में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 52 मिनट तक चला। इसमें एक साथ 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। जिसके तहत कुल 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय ने शपथ ली।
विभाग की भी हुई घोषणा
वहीं, आज के इस शपथ ग्रहण से पहले ही जदयू नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं। शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने हर किसी के विभाग की भी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह और सामान्य प्रशासन विभाग रहेगा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास नगर विकास, स्वास्थ्य, पथ निर्माण विभाग रहेग। जबकि उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेवारी मिली है। जबकि इसके पहले बिहार के शिक्षा मंत्री रहे विजय कुमार यादव को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है।
इसके साथ ही बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार को ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है। आलोक मेहता राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री बनाए गए हैं। अफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है, अशोक चौधरी भवन निर्माण विभाग के मंत्री बनाए गए हैं जबकि श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है।
गौरतलब हो कि, इसके अलावा शपथ लेने वाले मंत्रियों को तेजस्वी यादव ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे।