तेजस्वी पर बमके नीतीश, नहीं बख्शेंगे नल जल के घोटालेबाजों को
पटना : 17वीं बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। बिहार विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की तरफ से चर्चा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के स्वास्थ्य ,भ्रष्टाचार पर अपना पक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्षी दल के नेता को शांत करवाते हुए भी नजर आए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के अंदर कोरोना का संकट फिर से बढ़ गया है। बिहार में हर दिन करीब एक लाख टेस्ट हर दिन किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि पीएम मोदी के साथ कोरोना वैक्सीन पर चर्चा हुई है। अभी दवा आने वाली है, इसको लेकर तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार दवा को लेकर गाइडलाइन बना रही है। सबसे पहले स्वास्थ्य सेवा में लगे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आज विधानमंडल का सत्र खत्म होने के बाद आगे कई काम करेंगे। सबसे पहला काम करेंगे कि सात निश्चय में नल-जल योजना समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने जनता से अपील किया है कि आपको नल-जल में कहीं भी गड़बड़ी मिले तो तत्काल शिकायत करिए कार्रवाई करेंगे। आप विश्वास कीजिए किसी को छोड़ेंगे नहीं ।
वहीं इसके साथ ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि हम अब तक चुप थे। तेजस्वी मेरे बेटे के समान है। इसके बाप हमारे उम्र के हैं और ये बकवास कर रहा है।ये झुठ बोलता है।
2017 में घोटाले के आरोप लगे थे तो क्यों नहीं एक्सप्लेन किये
इसके आगे गुस्से में लाल नीतीश कुमार ने कहा कि तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था। तुम क्या करते हो हम सब जानते हैं। 2017 में घोटाले के आरोप लगे थे तो क्यों नहीं एक्सप्लेन किये थे? सारे लोग तुम्हारा एक-एक बात जानते हैं। तुम्हारे बाप को विधायक दल का नेता किसने बनाया था?
तुम्हारे बाप का भी सारा राज हम जानते हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि अपने पिता से पूछना कि उनको विधायक दल का नेता किसने बनवाया था। गुस्से में लाल नीतीश कुमार ने कहा कि तुम हमेशा बोलते रहते हो लेकिन हम बर्दाश्त किये जा रहे थे। इसलिए कि तुम हमारे भाई समान व्यक्ति का बेटा है। लेकिन तुम फालतू का बोलते रहता है।
नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से कहा कि अध्यक्ष जी जांच कराइए और इसके खिलाफ कार्रवाई होगी।