नीतीश और मंगल फेल, मांझी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

0

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने आज चमकी बुखार के मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पूरी तरह फेल करार देते हुए उनका इस्तीफा मांगा। साथ ही श्री मांझी ने कहा कि यदि वे इस्तीफा नहीं देते तो केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करे।

हम का पटना में धरना, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

श्री मांझी आज पटना में चमकी बुखार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा आयोजित धरना में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दोनों ही मुद्दों पर राज्य सरकार को विफल कहा। मांझी ने कहा कि कानून व्यवस्था चिंताजनक है। मुख्यमंत्री से शासन संभल नहीं रहा। केंद्र को चाहिए कि राज्य की जनता के हित में वह यहां राष्ट्रपति शासन लगाए।

swatva

श्री मांझी ने चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में मचे कोहराम के लिए राज्य सरकार को सीधे जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। दूसरी तरफ अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और दनादन क्राइम को अंजाम देते जा रहे हैं। इन हालात में वर्तमान सरकार को सत्ता में एक भी दिन बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। श्री मांझी ने बताया कि उनकी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर इन मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपेगा जिसमें राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here