कल ही अंग्रेजी पर भड़के थे नीतीश, RJD ने तेजस्वी का English भाषण किया ट्वीट
पटना : अभी एक दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री विधान परिषद के डिस्प्ले बोर्ड पर अग्रेजी में लिखे वाक्यों और शब्दों पर भड़क गए थे। उन्होंने तब कहा था कि क्या हिंदी को खत्म ही कर दीजिएगा। अब इस वाकये के अगले ही दिन आज बुधवार को उन्ही के डिप्टी सीएम ने बिहार दिवस पर एक तरह से माखौल उड़ाते हुए बजाप्ता न सिर्फ अंग्रेजी में भाषण दिया, बल्कि उसके अंशों को अपनी पार्टी राजद के ट्विटर हैंडल से जारी भी करवाया।
डिप्टी सीएम ने अंग्रेजी में यह भाषण बिहार दिवस से जुड़े एक संस्था के कार्यक्रम में दिया था। इसमें उन्होंने लोगों को बिहार दिवस की शुभकामना दी और उनसे राज्य की खुशहाली और समृद्धि में भागीदार बनकर अपनी भूमिका अदा करने की अपील की। अपने भाषण में उन्होंने बिहार को आगे ले जाने का रोडमैप भी रखा। इसके बाद आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस भाषण के अंशों को जारी किया।