Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश व सुशील मोदी संभालेंगे बिहार की सत्ता, तारकिशोर व रेणु को बड़ी जिम्मेदारी

पटना: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एनडीए के विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है। आज नीतीश कुमार राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

वहीं, सुशील कुमार मोदी को एनडीए के तरफ से विधानमंडल दल के उपनेता होंगे। जबकि, भाजपा विधायक दल का नेता तारकिशोर प्रसाद सिंह को चुना गया है। वहीं, बेतिया से भाजपा विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया है।

इस तरह अब बिहार में एक बार फिर नीतीश और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी एनडीए का नेतृत्व करेगी। बता दें कि तारकिशोर प्रसाद कटिहार सदर से विधायक हैं।

इस बैठक में पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के अलावा नित्यानंद राय, संजय जायसवल, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी मौजूद थे।