नीतीश शासन भयावह क्यों? शेल्टर होम रेप जांच को कौन कर रहा प्रभावित?
पटना/नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले की सुनवाई करते हुए बिहार सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया। सीबीआई द्वारा आज फाइल की गई स्टेटस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह बेहद डरावना और भयावह है। बिहार सरकार कर क्या रही है? ब्रजेश ठाकुर प्रभावशाली व्यक्ति है। कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेकर वर्मा की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि बृजेश ठाकुर प्रभावशाली होने के कारण जांच में बाधा पहुंचा रहा है। अत: उसे बिहार से बाहर की जेल में ट्रांसफर कर देना चाहिए। बृजेश को नोटिस जारी कर पूछा गया कि क्यों नहीं निष्पक्ष जांच के लिए उसे बिहार से बाहर की जेल में भेजा जाए?
कोर्ट के अनुसार शेल्टर होम कांड में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट चौंकाने वाली है। इससे अपराध की भयावहता का पता चलता है। इस दौरान बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का समर्थन किया कि बृजेश ठाकुर को बिहार से बाहर ट्रांसफर किया जा सकता है। अमीकस क्यूरी अपर्णा भट्ट ने कोर्ट को बताया कि एक पूर्व मंत्री का पति चंद्रशेखर वर्मा अवैध हथियार के साथ पटना में देखा गया है। बिहार सरकार और सीबीआई इस पर भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे। अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।