नीतीश ने क्यों कहा ‘एनडीए में कोई खटपट नहीं, नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे पीएम’?

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और जदयू के बीच खटास के तमाम अफवाहों को दरकिनार करते हुए आज यह साफ कर दिया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है और श्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बिहार में बन रहे महागठबंधन पर भी नीतीश कुमार ने तंज कसा कि इसका कोई भविष्य नहीं। हालांकि उन्होंने राम मंदिर और ट्रिपल तलाक पर कहा कि आपसी बातचीत से ही इन मसलों का हल निकले तो अच्छा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाल के इंटरव्यू में इन मुद्दों पर ऐसा ही स्टैंड लिया था। ऐसे में कुछ लोग हैं जो भ्रम फैलाने की कोशिश में लगे रहते हैं। एनडीए की चट्टानी एकता के आगे उनका कोई भी मंसूबा कामयाब नहीं होगा।
पटना में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हार का मतलब यह नहीं है कि यही परिणाम लोकसभा में भी आए। उन्होंने कहा कि 2019 में एनडीए की जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर पीएम बनेंगे। हालांकि सीएम ने यह भी कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है और जनता ही मालिक है, अंतिम फैसला उसे ही करना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा। बिहार में बन रहे महागठबंधन से चुनौती के सवाल पर नीतीश ने कहा कि इनका कोई भविष्य नहीं है। हमारे सामने उनकी कोई चुनौती नहीं है। जातीय समीकरण के सवाल पर नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट देगी, जाति के नाम पर नहीं।
नीतीश कुमार ने यह बार-बार दोहराया कि उनकी सरकार बिहार में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जो बिहार को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश संविधान के हिसाब से ही चलेगा। राम मंदिर और ट्रिपल तलाक पर उन्होंने फिर दोहराया कि आपसी बातचीत के जरिए ही इनका हल निकाला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here