पटना : 13 प्वाइंट रोस्टर के मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात कर मामले का शीघ्र हल निकालने का अनुरोध किया। सूत्र बताते हैं कि जावड़ेकर ने नीतीश कुमार को दो—तीन दिनों के भीतर इसपर अध्यादेश लाये जाने का आश्वाशन दिया है। इसके पूर्व जेडीयू ने केंद्र सरकार से इसे खत्म करने की मांग की।
आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी इस बातचीत में 13 प्वाइंट रोस्टर का विरोध करते हुए पुराने 200 प्वाइंट रोस्टर की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। श्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू का कहना है कि 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है। ऐसे में इसे हटाकर पुराना रोस्टर सिस्टम लागू करना ही न्यायोचित होगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity