नितीन नवीन का तेजस्वी पर हमला, कहा – ‘जॉब फॉर जमीन’वाले कर रहे रोजगार की बात
पटना : अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों अपनों का आंदोलन बने ही थम गया हो लेकिन राजनीतिक दलों में इस पर बयान बाजी अभी तक कम नहीं हुई है। बीते रात जिस तरह बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला और अपने तमाम विधायकों को साथ लेकर राजभवन मार्च किया। अब उनके इस मार्च को लेकर भाजपा नेता और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने भी जोरदार हमला बोला है।
नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा है कि जिनके परिवार का नाम ‘जॉब फॉर जमीन’ घोटाले से जुड़ा है। वह आज युवाओं की नौकरी की बात कर रहे हैं। उन्हें भरमाने का काम कर रहे हैं। नितिन नवीन ने अग्निपथ योजना में चार साल बाद अग्निवीरों को 24 लाख रुपए देने की घोषणा किए जाने का तेजस्वी यादव की घोषणा पर भी आड़े हाथ लेते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को मिलनेवाली राशि इसेंटिव है,जबकि वह उनकी तुलना चौकीदारों से कर रहे हैं।
इस दौरान भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री ने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि देश के युवाओं को जल्द से जल्द इस योजना से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा अग्निवीरों को अपने भविष्य के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने इसके लिए कई संस्थानों में उन्हें प्राथमिकता देने की व्यवस्था की है। साथ ही उनके बेहतर एजुकेशन के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।