निसर्ग आज पहुंचेगा बिहार, पटना समेत छह जिलों में आंधी-वज्रपात का अलर्ट

0

पटना : महाराष्ट्र और गुजरात—मप्र में भारी तबाही मचाने वाला तूफान निसर्ग आज गुरुवार को बिहार पहुंचेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के छह जिलों में आंधी—तूफान और बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान करीब 40-50 किमी की रफ्तार से हवायें चलेंगी।

शुक्रवार को ज्यादा असरदार रहेगा तूफान

मौमस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में तूफान निसर्ग दक्षिण-पश्चिम की तरफ से प्रवेश करेगा। इसलिए दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों—बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, जहानाबाद, औरंगाबाद और पटना में आंधी के साथ कम से लेकर भारी बारीश होगी।

swatva

राज्य के अलर्ट किये गए जिलों में आज गुरुवार से बादल छाने शुरू हो जायेंगे, जबकि शुक्रवार को पटना सहित सभी अलर्ट किये गए जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही इस तूफान के कारण उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज के जिलों में भी गुरुवार की रात से शुक्रवार सुबह तक बारिश की संभावना बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here