नयी दिल्ली : निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए ट्रायल शुरू हो गया है। संभव है कि 16 दिसंबर को उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। सूचना मिली है कि इस सिलसिले में तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी का तख्त तैयार कर एक डमी का ट्रायल भी किया है। इस केस के चारों दोषी अभी तिहाड़ जेल में ही बंद हैं।
बक्सर जेल को 10 फांसी के फंदे बनाने का आर्डर, निर्भया कांड को लेकर कयास
16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ छह दरिंदों ने चलती बस में गैंगरेप किया था। एक दोषी नाबालिग था जो अब छूट चुका है। एक अन्य आरोपी रामसिंह ने तिहाड़ में खुदकुशी कर ली थी। बचे चार दोषियों को फांसी की सजा का तामिल होना है। ट्रायल का मकसद यह देखना था कि फांसी देते वक्त सबकुछ सुनियोजित ढंग से हो।
‘निर्भया और वत्सला’ ने तीर्थयात्रियों के लिए लगाया कैम्प
बताया जाता है कि बिहार के बक्स जेल प्रशासन को फांसी देने वाली 12 रस्सियों का आर्डर दिया गया है। फांसी देने के लिए यूपी, महाराष्ट्र या फिर बंगाल से जल्लाद बुलाया जा सकता है।
Comments are closed.