Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

nirbhya
Featured Trending देश-विदेश

निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी, 22 जनवरी को फांसी

नयी दिल्ली : बहुचर्चित निर्भया सामूहिक दुष्‍कर्म व हत्‍याकांड के चारों दोषियों के लिए आज पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया। इसके अनुसार 22 जनवरी को सुबह सात बजे चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा। कोर्ट में दायर डेथ वारंट याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला आया। आज की सुनवाई के दौरान वीडियो काॅन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से चारो दोषियों ने भी अपनी बात रखी। चारों में से एक आरोपी बिहार का अक्षय ठाकुर है जिसके माता-पिता व पत्‍नी ने रहम की गुहार लगाई थी।

बीबीए छात्रा ने सुनाई दास्तां, बाहुुबली MLA संग गैंगरेप आरोपी की तस्वीर वायरल

निर्भया के साथ कब, क्या और कैसे हुआ

16 दिसंबर 2012 की सर्द रात दिल्‍ली की सड़क पर चलती बस में निर्भया के साथ छह लोगों ने सामूहिक दुष्‍कर्म किया। फिर हैवानियत की हदें पार कीं और मरने के लिए सड़क पर फेंककर चलते बने। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपित राम सिंह ने ट्रायल के दौरान तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी।