नीलाम होगी रेप कांड में फरार RJD विधायक की जमीन, पुलिस ने लगाया बोर्ड
पटना : पुलिस प्रशासन ने नाबालिग से रेप और बहुचर्चित आरा—पटना सेक्स कांड में फरार संदेश के राजद विधायक अरुण यादव की जमीन और अन्य अचल संपत्ति नीलाम करने का मूड बना लिया है। पुलिस की टीम ने विधायक उनके गांव स्थित जमीन पर एक बोर्ड लगाया है जिसमें उसकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यानी अब विधायक अपनी जमीन नहीं बेच सकेंगे। रेप और सेक्स कांड के आईओ ने अगिआंव अंचल के 5 मौजा स्थित विधायक के 19 प्लॉट में करीब 5 एकड़ 66 डिसमिल जमीन पर बोर्ड लगाया है।
प्रशासन की ओर से लगाए गए बोर्ड पर लिखा है कि यह जमीन आरा नगर थाना कांड संख्या 340/19 में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कुर्क की गई है। इस जमीन के रिसीवर अंचलाधिकारी, अगिआंव हैं। रिसीवर बनाए जाने के साथ ही यह कयास लगाया जा रहा है कि अब उक्त अचल संपत्ति की नीलामी होगी।
विदित हो कि पिछले जुलाई में आरा की एक रहने वाली किशोरी से पटना में जबरन देह व्यापार कराने का मामला सामने आया था। उस मामले में संदेश के विधायक अरुण यादव को भी नामजद किया गया। कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद से ही विधायक फरार चल रहे हैं। विधायक की गिरफ्तारी के लिए आरा, भोजपुर के विभिन्न इलाकों से लेकर पटना तक छापेमारी का दौर जारी है।