स्कूलों में तैनात रात्रि प्रहरियों को मिलेगा शीघ्र नियमित वेतन
पटना : बिहार बजट सत्र में सातवें दिन विधानसभा में राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात रात्रि प्रहरीयों को कम वेतन मिलने का मामला उठाया गया।
बिहार विधानसभा में राजद के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस मामले को प्रश्नोत्तर काल में उठाया। इसके जवाब में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि रात्रि प्रहरीयों को मिलने वाला भत्ता बढ़ाया जाए, इसको लेकर सरकार विचार कर रही है।
वहीं, विधानसभा में जब इस मामले पर चर्चा होने लगी तो एक-एक कर कई विधायकों ने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा। जदयू के विधायक हरिनारायण सिंह, बीजेपी विधायक संजय सरावगी और राजद विधायक आलोक कुमार मेहता ने सरकार से इस मामले में स्पष्टता की मांग की।
मालूम हो कि राज्य में फिलहाल सरकारी स्कूलों में तैनात रात्रि प्रहरीयों को केवल 5000 रुपए मासिक भत्ते के तौर पर दिया जाता है। इसी को विधायकों ने आज सदन में अपनी चिंता व्यक्त की। वहीं, विधायकों की चिंता के जवाब में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कह दिया कि सरकार का ध्यान इस विषय वस्तु पर है लेकिन न्यूनतम मजदूरी के लिए समय सीमा और सेवा के लिए स्थान जैसी अहर्ताओं को भी पूरा करना होगा।
विधानसभा में इस मामले को लेकर काफी देर तक पर चर्चा होती रही। बिहार के हाई और प्लस टू स्कूलों में रात्रि प्रहरीयों को सरकार की तरफ से कोई भत्ता मुहैया नहीं कराए जाने का मामला भी भाजपा विधायक के तरफ से सदन में उठाया गया।