वैशाली : निगरानी ब्यूरो की टीम ने आज मंगलवार को वैशाली जिलांतर्गत राजापाकर बीडीओ को एक लाख की घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। बीडीओ को उनके प्रखंड परिसर स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापाकर बीडीओ राजीव रंजन ने पैक्स चुनाव से संबंधित कागजात देने की एवज में पुरुषोत्तम कुमार 2 लाख की रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदा 1 लाख में तय हुआ। इसके बाद पुरुषोत्तम कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से कर दी। निगरानी ब्यूरो ने मामले की जांच के बाद उसे सत्य पाते हुए बीडीओ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
आज अपने कार्यालय में जैसे ही बीडीओ ने घूस के तौर पर 1 लाख रुपए पुरुषोत्तम से लिये, उसे दबोच लिया गया। बीडीओ को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेते गई। पटना में बीडीओ को विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।
दिलीप कुमार सिंह