अररिया/सुपौल : त्रिवेणीगंज के अंचलाधिकारी को मंगलवार की सुबह उनके आवास से निगरानी की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सीओे ध्रुव कुमार को टीम अपने साथ पटना ले गयी जहां उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज के लतौना उत्तर निवासी सिकंदर पासवान ने अपनी जमीन के लगान की रसीद काटने के लिए अंचलाधिकारी से संपर्क किया था। रसीद काटने के लिए त्रिवेणीगंज के अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार ने उनसे 15 हजार रुपये घूस मांगा। इसके बाद सिकंदर पासवान ने सीओ की शिकायत निगरानी से की। निगरानी ब्यूरो शिकायत की जांच कराई और मामले को सत्य पाये जाने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जाल बिछाया। निगरानी टीम ने आज मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सीओ के आवास पर उन्हें तब धर दबोचा जब वे 15 हजार रुपये घूस ले रहे थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity