Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया पटना बिहार अपडेट

निगरानी के जाल में ‘बड़ी मछली’, गया के एमवीआई अरेस्ट

गया/पटना : बिहार के गया में निगरानी ने एक बड़ा ‘शिकार’ किया है। यहां निगरानी विभाग की टीम ने एमवीआई सुजीत कुमार को घूस लते रंगेहाथों धर दबोचा। उनके साथ डाटा ऑपरेटर ध्रुव कुमार को भी निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार गया स्थित एमवीआई कार्यालय में 4 गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने की एवज में 12 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। पीड़ित आवेदक रणजीत कुमार ने इस सिलसिले में निगरानी विभाग से संपर्क किया और अपनी परेशानी बताई। निगरानी की टीम ने मिली सूचना की जांच कराई जिसके सत्या पाये जाने के बाद जाल बिछाकर एमवीआई सुजीत कुमार और डाटा ऑपरेटर ध्रुव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी की टीम दोनों को पटना ले गयी है जहां उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

इधर एमवीआई की गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की ओर से सुजीत कुमार के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी। आवास पर छापेमारी के दौरान टीम को 14 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए। सनद रहे कि गया के एमवीआई सुजीत कुमार का आवास राजधानी पटना के भागवत नगर में स्थित है।