नयी दिल्ली: एनआईए और ईडी ने आज गुरुवार को आतंकवाद के खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ते हुए 11 राज्यों में पीएफआई के 106 ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इसके तहत एजेंसी ने दिल्ली के शाहिन बाग और बिहार समेत देशभर में पीएफआई सदस्यों के घर और दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान करीब 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पीएफआई कैडरों के घर और दफ्तर पर छापा
जानकारी के अनुसार दिल्ली, राजस्थान, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, बंगाल और असम में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के कुल 106 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए। एनआई ने यह कार्रवाई देश विरोधि गतिविधियों, टेरर फंडिग और ट्रेनिंग कैंप संचालित करने के पुख्ता सबूतों के आधार पर की।
छापेमारी टीम ने पीएफआई के प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं के घर पर भी दबिश दी है जिसमें केरल में पीएफआई अध्यक्ष सलाम का आवास भी शामिल है। सलाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।