Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण देश-विदेश बिहार अपडेट

मोतिहारी में NIA का छापा, PFI के तीन को दबोचा…निशाने पर राम मंदिर

मोतिहारी: एनआईए की पटना और रांची की टीम ने एक ज्वाइंट आपरेश में मोतिहारी से पीएफआई के तीन सदस्यों को दबोच लिया। कहा जा रहा कि इनमें पीएफआई का सरगना रियाज भी शामिल है।शनिवार की सुबह हुए इस आपरेशन को पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया और टीम ने सुबह-सुबह चकिया के कुअवां गांव की घेरेबंदी कर दी। पकड़े गए तीनों लोगों को टीम तुरंत अज्ञात स्थान पर लेकर रवाना हो गई। बताया जाता है कि इनसे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को उड़ाने की ताजा साजिश के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।

सरगना रियाज के पकड़े जाने की अटकलें

कहा जा रहा कि पुख्ता इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल एनआईए पकड़े गए तीनों लोगों से किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। मोतिहारी एसपी ने बताया कि पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया में छापेमारी की है।

राम मंदिर पर हमले की ताजा साजिश!

माना जा रहा है कि एनआईए ने फुलवारीशरीफ वाले मामले में फरार पीएफआई सरगना रियाज को आज की छापेमारी में धर दबोचा है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही यह खबर भी मिली है कि आज की छापेमारी अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की ताजा साजिश से भी जुड़ा हो सकता है। रियाज भी चकिया के कुअवां गांव का रहने वाला है। आज के छापे में दबोचे गए तीनों पीएफआई सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।