पटना टेरर मॉड्यूल की कमर तोड़ने को 32 जगहों पर NIA रेड, PFI कनेक्शन से हड़कंप

0

पटना: बिहार के पटना टेरर मॉड्यूल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कनेक्शन के सिलसिले में आज एनआईए की टीमें बिहार के कई जिलों के करीब 32 जगहों पर छपेमारी कर रही है। एनआईए की अलग-अलग टीमें दरभंगा, अररिया, सारण, कटिहार, वैशाली और मुजफ्फरपुर में आज गुरुवार की सुबह से ही रेड डाल रही हैं। पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद अब उनके बिहार में बुने गए नेटवर्क पर एनआईए प्रहार कर रही है।

दरभंगा में तीन आरोपियों की तलाश में छापे

जानकारी के अनुसार दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने के शंकरपुर गांव में सनाउल्लाह और मुस्तकीम के ठिकानों को खंगाल रही है। दोनों के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज है। मुस्तकीम घर पर नहीं मिला जिसके बाद उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इसी तरह दरभंगा के उर्दू मोहल्ले में नुरूद्दीन जंगी के घर पर भी पूछताछ चल रही है। तीनों आरोपियों के घरों को फिलहाल घेर लिया गया है और कार्रवाई जारी है।

swatva

सारण में पीएफआई सदस्य की हो रही खोज

उधर सारण के रुदलपुर गांव में भी एनआईए की टीम पहुंची है। यहां पीएफआई के सदस्य और सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर तलाशी ली जा रही है। एनआईए के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद है। टेरर मॉड्यूल मामले में फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज एफआईआर में परवेज आलम 26वां आरोपी है। एनआईए अधिकारियों ने परवेज आलम का मोबाइल और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।

वैशाली और अररिया, कटिहार में हड़कंप

एनआईए ने आतंकी मॉड्यूल की तलाश में वैशाली और अररिया जिले में भी सर्च टीम भेजी। वैशाली के चेहराकलां के ताल सेहान गांव में मोहम्मद रेयाज अहमद के यहां छापेमारी चल रही है। जबकि अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अरतिया गांव में इंजीनियर एहसान परवेज के घर भी एनआईए की टीम जांच कर रही है। उधर कटिहार के बरारी कठोतिया गांव से एनआईए ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यहां शरीफगंज में भी टीम छापेमारी कर रही है। यहां रामपुर पंचायत के मोजफ्फर टोला गांव में पीएफआई के सदस्य महबूब नदवी के आवास पर तलाशी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here