Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending कटिहार देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

पटना टेरर मॉड्यूल वाले नदवी के भाई को NIA ने उठाया, 3 राज्यों में रेड

नयी दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने आज सुबह-सुबह प्रतिबंधित संगठन PFI के बिहार में कटिहार समेत कर्नाटक तथा केरल के कुल 25 ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा। कटिहार में छापे के दौरान जांच एजेंसी ने फुलवारी शरीफ मामले में सरगना मोहम्मद नदवी के भाई जावेद को उठा लिया है। एनआईए उसे लेकर अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। यह भी खबर है कि जांच एजेंसी छापे में मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है जिसमें देशविरोधी साजिश के अहम सुराग होने का अंदेशा है।

जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना टेरर मॉड्यूल में सबसे बड़ी छापेमारी कर्नाटक में की जा रही है जहां इस वक्त पीएफआई के 16 ठिकानों पर रेड डाली जा रही है। पटना टेरर मॉड्यूल में पीएफआई का 2047 नाम का एक डॉक्यूमेंट सामने आया था जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इस दस्तावेज में देश की सत्ता पर कब्जा करने के प्लान के साथ ही इसके लिए जरूरी ट्रेनिंग चलाने की भी योजना बनाई गई थी। कटिहार में यूसुफ टोला के नासिर हुसैन के घर सघन छापेमारी की गई है।