PFI पर NIA का शिकंजा, बिहार के 6 जिलों में रेड

0

पटना : भारत में बैन अतिवादी संगठन PFI पर ​और कड़ा शिकंजा कसते हुए जांच एजेंसी एनआईए आज मंगलवार को बिहार के मधुबनी, दरभंगा, मोतिहारी समेत कुल 6 जिलों में और देशभर में कुल 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एनआईए की रेड मंगलवार के पूरे दिन चलती रही। बिहार में दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी, कटिहार और सीवान में छापेमारी की गई।बिहार के अलावा यूपी, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी पीएफआई के ठिकानों पर रेड डाली जा रही है।

दरभंगा में फरार हुआ महबूब

दरभंगा में एनआईए ने आज सुबह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉ. सारिक रजा और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो. महबूब के घर पर छापेमारी की। बताया जाता है कि छापेमारी की भनक लगते ही महबूब फरार हो गया। टीम ने पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। एनआईए की टीम इस गांव में मो. सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर पहले ही छापेमारी कर चुकी है और दोनों अभी भी फरार चल रहे हैं। मो. महबूब नेतागीरी करता है और वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है।

swatva

मोतिहारी के चकिया में फिर छापा

एनआईए की एक अन्य टीम ने मोतिहारी के चकिया थाना के कुअवां गांव में आज छापेमारी की और पीएफआई के गुर्गों को तलाश। यह छापा कुअवां के फारूक अंसारी के पुत्र सज्जाद अंसारी को दबोचने के लिए मारा गया। घर की तलाशी चल रही है और सज्जाद अंसारी के बारे में पता चला कि वह पिछले 14 महीने से दुबई में है।

सीवान के पटवाटोली में कार्रवाई

सीवान में भी आज एनआईए टीम पटवाटोली में छापेमारी की। छापेमारी सीवान शहर के पटवा टोली निवासी शदाकत अली के घर पर की गई। एनआईए को शदाकत अली के पीएफआई से जुड़ी अहम सुराग मिले हैं। हालांकि शदाकत अली घर पर नहीं मिला लेकिन उसके घर की तलाशी ली गई।

मधुबनी में दो ठिकानों पर तलाशी

आज तड़के एनआईए की एक टीम ने मधुबनी के बाबूबरही थानांतर्गत मिश्रौलिया के बरहारा गांव में दो ठिकानों पर रेड डाली। टीम स्व. अब्दुल्ला के बेटे शहाबुद्दीन की तलाश कर रही थी।शहाबुद्दीन के वहां नहीं मिलने पर घंटों उसके घर की तलाशी ली गई और परिजनों से पूछताछ की गई।

कटिहार में भी दो ठिकानों पर रेड

आज ही कटिहार में भी एनआईए ने रौतारा थाना क्षेत्र के दो ठिकानों पर छापेमारी की। टीम नेराजबाड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद नजीम और चांपी गांव के मोहम्मद हसन के घर सर्च किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here