जहरीली शराब से मौत पर NHRC की नोटिस, बिहार से मांगी रिपोर्ट
नयी दिल्ली/पटना : मानवाधिकार आयोग ने बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिलने के बाद स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इसको लेकर राज्य सरकार और प्रदेश के डीजीपी को नोटिस भेज 6 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। आयोग ने लगातार घट रही जहरीली शराब की घटनाओं पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है।
इस संबंध में मानवाधिकार आयोग ने बिहार में लगातार जहरीली शराब के मामले घटने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। आयोग ने हाल के मोतिहारी कांड और उससे पहले छपरा, गोपालगंज व अन्य जिलों में हुई जहरीली शराब से मौतों पर राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया। मानवाधिकार आयोग की तरफ से कहा गया कि ये दोनों जिम्मेदार अफसर 6 सप्ताह के भीत अपनी रिपोर्ट उसे प्रेसित कर दें।
अभी हाल में ही बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन इतने बड़े आंकड़े से इनकार कर रहा है। जबकि विपक्षी पार्टी बीजेपी इसके मृतकों के नाम और उनकी लिस्ट भी जारी कर चुकी है। जहरीली शराब कांड को लेकर राज्य में सियासत भी चरम पर है।