Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

विप के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, विप में जदयू बनी सबसे बड़ी पार्टी

पटना: बिहार विधानसभा कोटे से बिहार विधान परिषद के निर्विरोध नवनिर्वाचित नौ सदस्यों ने आज बिहार विधान परिषद के सभागार में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा सहित नवनिर्वाचित सदस्यों के पारिवारिक सदस्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने कार्यक्रम का आरम्भ निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना को पढ़कर किया। उसके बाद कार्यकारी सभापति महोदय द्वारा सदस्यों को शपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित सदस्यों में जदयू कोटे से डॉ कुमुद वर्मा, प्रो. ग़ुलाम गौस, श्री भीष्म साहनी, राजद कोटे से रामबली सिंह, मो. फारूक, सुनिल कुमार सिंह भाजपा कोटे से संजय प्रकाश मयूख, सम्राट चौधरी व कांग्रेस से समीर कुमार सिंह ने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली।

इसके साथ ही 75 सदस्यीय बिहार विधान परिषद में सभापति, जदयू 23, भाजपा 18, राजद 6, कांग्रेस 3, हम और लोजपा 1-1, निर्दलीय-2 कुल सदस्य 55 राज्यपाल के मनोनयन कोटे की 12, स्नातक और शिक्षक क्षेत्र की 4-4 सीटें खाली हैं।